Pratapgarh news:  आगामी विधानसभा चुनाव के तहत प्रतापगढ़ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए भारत स्काउट गाइड की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई. रैली में शामिल स्काउट गाइड नारेबाजी करते हुए लोगों को मतदान के लिए जागरुक कर रहे थे. रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
निर्वाचन अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी 
सीओ स्काउट गाइड रेखा शर्मा ने बताया कि आगामी 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के तहत जिले में मतदान होगा. मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देश पर स्काउट गाइड रैली का आयोजन किया गया. सूरजपोल चौराहे से जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में शामिल स्काउट गाइड हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर मतदाताओं को जागरुक कर रहे थे साथ ही नारेबाजी करते हुए मतदान का संदेश दे रहे थे.
ऊंची होगी प्रतापगढ़ की उड़ान प्रत्येक मतदाता करेगा मतदान, लोकतंत्र की यही पहचान 25 नवंबर को करें मतदान आदि स्लोगन लिखे पोस्टर भी स्काउट गाइड के हाथों में थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे भी पढ़ें: प्रशासन ने पैदल फ्लैग मार्च निकाल लोगों को किया जागरूक


मतदान  के लिए उठाये जा रहें है कड़े कदम 
 पूरे रास्ते में स्काउट गाइडने हाथों में लिए स्लोगन पहले मतदान फिर जलपान, बूढ़े हो या जवान सभी करें मतदान आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया.  शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों में  रैली का आयोजन किया जा रहा है. छात्र भी  रैली निकाल कर नअ मतदाताओं को वोट देने  की अपील कर रहें है.
 प्रशासन भी शरारती व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है जिसे मतदाता शांति पूर्ण तरीके से मतदान कर सकें. प्रशासन पैदल फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही है.


इसे भी पढ़ें: चोरों ने बनाया सूने मकान को निशाना, बिजनेसमैन के घर पर किया हाथ साफ