Pratapgarh News: छोटीसादड़ी पुलिस ने 47 किलो अवैध डोडाचूरा किया जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड अभियान के तहत छोटीसादड़ी पुलिस ने एक वैन में परिवहन किया जा रहा 47 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड अभियान के तहत छोटीसादड़ी पुलिस ने एक वैन में परिवहन किया जा रहा 47 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
थाना जलोदा जागीर पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. पुलिस ने बताया कि थानाधिकारी जलोदा जागीर मय जाप्ते की ओर से थाने के सामने नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान एक वैन आती हुई दिखाई दी. गाडी का चालक पुलिस जाप्ता को देख वाहन को घबराकर पीछे ले जाने लगा, जिससे हडबडाहट में वैन बन्द हो गयी.
पुलिस जाप्ते को संदिग्ध लगने पर टीम की ओर से वैन रोककर चालक तथा उसके साथियों व वाहन की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान वैन में प्लास्टिक के काले रंग के कुल 2 कट्टों में 47.100 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा मिला, जिसके बारे में पूछने पर कोई सतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया.
पुलिस ने अवैध डोडाचूरा को जब्त किया. मामले में प्रहलाद पुत्र शम्भुलाल एवं उसके साथी कमलेश पिता शम्भुलाल एवं पुरणमल पिता रोशनलाल सभी निवासी उदयपुर को गिरफ्तार किया गया. कार्रवाइ्र के बारे में थानाधिकारी की ओर से पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को अवगत कराया गया. जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना जलोदा जागीर पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री नरेन्द्रङ्क्षसह उ.नि थानाधिकारी थाना धमोत्तर के जिम्मे किया गया.