Pratapgarh News: सोयाबीन को समर्थन मूल्य पर खरीदने की मांग को लेकर आज प्रतापगढ़ में भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही कलेक्टर को केंद्रीय कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में किसानों की अन्य समस्याओं के समाधान की भी मांग की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय किसान संघ के जिला प्रभारी गोपाल कुमावत ने बताया कि खरीफ सीजन की मुख्य फसल सोयाबीन है. प्रतापगढ़ सहित चित्तौड़गढ़ ,झालावाड़, कोटा, बारां, बूंदी के साथ अन्य जिलों में यह फसल मुख्य रूप से बोई जाती है. वर्तमान में इसका बाजार भाव काफी कम है और नई फसल आने वाली है. ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ रही है कि उनकी लागत भी वसूल नहीं होगी.


इसके साथ किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया गया और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में सोयाबीन का समर्थन मूल्य 7 हजार रुपये प्रति क्विंटल तय कर प्रत्येक पंचायत पर खरीद केंद्र खोलने की मांग की गई. साथ ही सीजन से पहले किसानों को सहकारी समितियां के माध्यम से खाद उपलब्ध करवाने की भी मांग की गई. ज्ञापन में बताया गया कि सोयाबीन का जो बाजार भाव है वर्तमान में किसानों को उसका 7 हजार रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भावांतर प्रदान किया जाए.