Pratapgarh news: जैन समाज के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण महोत्सव पर आज प्रतापगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किये जा रहे हैं. इसी के तहत जिले के जैन मंदिरों में सुबह भगवान की पूजा अर्चना के साथ निर्वाण का लाडू चढ़ाया गया .जिसमें बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबियों ने भाग लिया.


धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैन समाज के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2550वें मोक्ष कल्याणक पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं. जिले के धरियावद ,पीपलखूंट ,अरनोद , दलोट, छोटी सादड़ी और सालमगढ़ सहित प्रतापगढ़ के कई जैन मंदिरों में सुबह से ही जैन धर्मावलंबियों का तांता लगा हुआ है.श्रद्धालुओं द्वारा अष्ट द्रव्य से भगवान की पूजा ,शांतिधारा अभिषेक आदि किये जा रहे हैं.मंदिरों पर आकर्षक विद्युत सजावट और रंगोली भी की गई है.


मोक्ष कल्याण पर निर्वाण के लाडू चढ़ाए गए


शंखेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कंकरेचा ने बताया कि शहर के चंद्रप्रभु मंदिर, ऋषभदेव मंदिर, पारसनाथ मंदिर सहित कई मंदिरों में भगवान के मोक्ष कल्याण पर निर्वाण के लाडू चढ़ाए गए.जिसमें विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कंकरेचा ने बताया कि इसी दिन भगवान के मोक्ष कल्याण के बाद गौतम गणधर को केवल ज्ञान की प्राप्ति हुई थी.


रिपोर्टर- हितेष उपाध्याय


ये भी पढ़ें- Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी से राजस्थान में लुढ़का पारा, मौसम विभाग ने और ठंड बढ़ने की जताई आशंका