Pratapgarh News: सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए प्रतापगढ़ पुलिस की विशेष पहल, पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुआ कार्यशाला का आयोजन
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में आज यातायात पुलिस की ओर से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया.
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में आज यातायात पुलिस की ओर से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित की गई इस कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक और जिला परिवहन अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यशाला में स्कूली विद्यार्थी, बस चालक, टेंपो चालक, बाल वाहिनियों के चालक भी उपस्थित रहे.
पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित हुई कार्यशाला
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों की पालना को लेकर पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला में जयपुर के पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अभियान के माध्यम से यातायात का बेहतर प्रबंधन एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना उनका उद्देश्य है. अपने विशिष्ट अंदाज में प्रवीण कुमार ने स्कूली विद्यार्थियों, बस चालकों, टेंपो चालकों और बाल वाहिनियों के चालकों को यातायात नियमों की जानकारियां दी.
रोचक अंदाज में दी यातायात की जानकारी
उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल के विषय में रोचक अंदाज में बताते हुए कहा कि कभी भी सिग्नल जंप नहीं करें. इससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. यातायात पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है. यातायात नियमों का जितना ज्यादा पालन होगा सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोगों की जान बचेगी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने कहा कि यातायात नियमों का पालन तभी होगा जब व्यक्ति स्वयं जागरूक होंगे. जिला परिवहन अधिकारी दुर्गा शंकर जाट ने भी कार्यशाला को संबोधित किया
ये भी पढ़ेंः Alwar News: नौगांवा कस्बे में ओवरलोड डंपरों का आतंक, बाजार बंद कर...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!