Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में युवक की मौत से फैली सनसनी, खेत में इस हालत में मिली लाश
Rajasthan Crime : राजस्थान के प्रतापगढ़ में युवक का खेत पर शव मिलने से सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर मामले की जांच शुरू की है.
Rajasthan Crime : प्रतापगढ़ में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक अपने ही खेत पर मृत हालने से सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर जांच शुरू की है.
कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि धामलिया निवासी हरिराम मीणा ने प्रकरण दर्ज करवाया कि बीती 10 दिसंबर को वह चाचाखेड़ी गांव में अपने ससुर की मृत्यु होने पर पत्नी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था. 11 दिसंबर को वहां पर उसका बेटा नवीन भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था. भोजन करने के बाद वह दोपहर में वापस निकल गया.
बाद में उसे सूचना मिली कि उसके बेटे की मौत हो गई है. पुलिस में दर्ज करवाए गए प्रकरण में हरिराम ने बताया कि उसकी मौत कैसे हुई उसे नहीं पता लेकिन अंतिम बार वह मेरे भाई के लड़के विष्णु के साथ देखा गया था और दोनों साथ में थे. शाम को उसका बेटा खेत पर कृषि कार्य कर रहा था.
पुलिस ने मौके से शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया. मामले में दोनों चचेरे भाइयों नवीन और विष्णु के बीच अनबन की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है और परिजनों से पूछताछ कर रही है.