Ind vs Aus: तीसरे टेस्ट से पहले चिंता में दिख रहे ये 2 भारतीय दिग्गज, अब पंत को ही दोहराना होगा इतिहास

Ind vs Aus Test: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करते हुए एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली है. अब शनिवार को गाबा में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के साथ पूर्व क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह का मानना ​​है कि शक्ति का संतुलन ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में हो गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 12, 2024, 03:45 PM IST
  • हरभजन बोले- ये सबसे कठिन सीरीज में से एक
  • भारत को बैटिंग और बॉलिंग में करना होगा सुधार
Ind vs Aus: तीसरे टेस्ट से पहले चिंता में दिख रहे ये 2 भारतीय दिग्गज, अब पंत को ही दोहराना होगा इतिहास

नई दिल्ली: Ind vs Aus Test: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करते हुए एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली है. अब शनिवार को गाबा में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के साथ पूर्व क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह का मानना ​​है कि शक्ति का संतुलन ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में हो गया है.

मोमेंटम अब ऑस्ट्रेलिया के पासः गावस्कर

गावस्कर ने सीरीज पर मोमेंटम के प्रभाव पर बात की. गावस्कर ने आधिकारिक प्रसारकों स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'पर्थ में जीत के बाद भारत को जो मोमेंटम मिला था, वह दूसरे टेस्ट से पहले 10 दिन के अंतराल में खत्म हो गया. गाबा टेस्ट से पहले अब मोमेंटम ऑस्ट्रेलिया के पास है क्योंकि उन्होंने एडिलेड में जीत हासिल की.'

हरभजन बोले- ये सबसे कठिन सीरीज में से एक

हरभजन ने गावस्कर से सहमति जताते हुए कहा कि यह सीरीज हाल के वर्षों में सबसे कठिन सीरीज में से एक है. दोनों टीमें विपरीत हालात से उबरने की क्षमता रखती हैं. पूर्व स्पिनर ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के साथ पर्थ में जो हुआ, उसके बारे में उन्होंने नहीं सोचा होगा और भारत ने भी नहीं सोचा होगा कि पर्थ में अपनी शानदार जीत के बाद एडिलेड में क्या होगा. लेकिन अब अगर हम इसे तीन मैचों की सीरीज के रूप में देखें तो ट्रॉफी जीतने के लिए भारत को कम से कम दो मैच जीतने होंगे. उनके जीतने का सबसे अच्छा मौका सिडनी और मेलबर्न में होगा, लेकिन गाबा में जीत भारत के लिए सीरीज पर हावी होने का माहौल तैयार करेगी.'

गाबा में होने वाला आगामी मैच जनवरी 2021 में भारत की ऐतिहासिक जीत की यादों को ताजा करता है. निडर ऋषभ पंत (नाबाद 89 रन) की अगुआई में कमजोर भारतीय टीम ने 328 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य हासिल किया था, जिससे ऑस्ट्रेलिया का इस मैदान पर 32 साल का जीत का सिलसिला खत्म हो गया था.

भारत को बैटिंग और बॉलिंग में करना होगा सुधार

हालांकि, इस बार हालात अलग हैं. एडिलेड में मिली शानदार जीत से उत्साहित ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा है. दूसरी ओर भारत को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देने के लिए जल्दी से जल्दी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में सुधार करना होगा, जो अपनी तेज गेंदबाजी अनुकूल परिस्थितियों के लिए जाना जाता है.

यह भी पढ़िएः Ind vs Aus Test: 'दोनों के बीच दुर्भावना...', सिराज-हेड विवाद पर पोंटिंग ने दी प्रतिक्रिया

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़