Pratapgarh News: सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर लोगों में भय और दहशत पैदा करने वाले टाइगर ग्रुप के एडमिन को प्रतापगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ग्रुप में शामिल तीन दर्जन युवकों की पहचान की गई है. पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है एसपी विनीत कुमार बंसल ने लोगों से अपील की है कि वह इस तरह की रिल और वीडियो शेयर नहीं करें और नहीं अपलोड करें अन्यथा कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देवगढ़ थाना अधिकारी मिश्रीलाल चौहान ने बताया कि साइबर सेल को सूचना मिली थी कि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर टाइगर ग्रुप के नाम से संचालित अकाउंट पर लोगों में भय और दहशत पैदा करने वाले वीडियो अपलोड किये जा रहे हैं. इस पर पुलिस ने जानकारी जुटाई तो सामने आया कि खैरमगरी निवासी बंटी उर्फ प्रभु लाल मीणा इस ग्रुप का एडमिन है और उसमें 34 लड़के शामिल है. पुलिस टीम जब लोहारिया गांव पहुंची तो एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा. 

ये भी पढ़ें- Bhilwara News: भीलवाड़ा में लूट और डकैती की साजिश, पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, हथियार और वाहन बरामद 


 


जिसे 2 किलोमीटर तक खेतों में पीछा करने के बाद पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम बंटी उर्फ प्रभुलाल मीणा बताया. इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, पुलिस इस टाइगर ग्रुप में शामिल अन्य लड़कों के विषय में भी जानकारी जुटा रही है. एसपी विनीत कुमार बंसल द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वह इस तरह के वीडियो अपलोड नहीं करें और नहीं शेयर करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!