Pratapgarh News: भारतीय जनता पार्टी का मेगा सदस्यता अभियान आज अपने अंतिम दिन पर पहुंच गया है. इस अभियान के तहत पार्टी ने नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत 3 सितंबर से हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अभियान के तहत पार्टी ने प्रदेश स्तर पर बड़े पैमाने पर सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा था. अभियान की राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर की समीक्षा के बाद, विधायकों, सांसदों और जनप्रतिनिधियों के साथ संगठन के पदाधिकारियों को नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है.


आज अंतिम दिन, शहर के दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष ने भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को नए कार्यकर्ता बनने पर जोर दिया. दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर महा सदस्यता दिवस के अवसर पर वृहद सदस्यता अभियान चलाकर आम नागरिकों एवं युवाओं को राष्ट्रवाद की विचारधारा से जोड़कर राष्ट्र निर्माण के लिए भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई गई.


कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत ने कहा की सोशल मीडिया पर फोटो डालकर दिखावे से कुछ नहीं होगा. आपको अपने क्षेत्र में अपने वार्ड में जितने लोगों को उज्ज्वला योजना का फायदा मिला है, उनको वह मोदी जी की कई जनहित योजनाएं निकली है.


लेकिन समाज में कई लोग ऐसे हैं जो अब तक वंचित है. अंतिम छोड़ के उसे व्यक्ति को भी लाभ पहुंचाना है, जिसे आज तक कोई लाभ नहीं मिला है. जिसने आज तक कलेक्ट्रेट की चौखट तक नहीं देखी है, जिसे यह पता नहीं है कि फॉर्म कहां भरे जाते हैं. उसे व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलवाना है. वही गांव कस्बो में पहुंचकर बड़ी संख्या में नए कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलवानी है.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!