Pratapgarh: प्रतापगढ़ की कोतवाली थाना पुलिस ने आज एमडीएमए ड्रग्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद ड्रग्स की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है. कोतवाली थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि जिले में एसपी अनिल बेनीवाल के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी के तहत कोतवाली थाने के एसआई राजवीर सिंह एवं प्रकाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त करते हुए दीपेश्वर तालाब से तालाब खेड़ा की ओर जा रही थी, तभी एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया. पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम बड़ा बाग निवासी निजाम उर्फ आरिफ बताया. नियमानुसार इस युवक की तलाशी ली गई तो उसकी पेंट की जेब से एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ जिसका वजन किया गया तो वह 6 ग्राम था.


ये भी पढ़ें- पधारो म्हारे देस : राजस्थान में पर्यटन ऑफ सीजन की पुरानी धारणा बदली, 4 महीनों में नया रिकॉर्ड बना


पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर निजाम को गिरफ्तार कर लिया. बरामद ड्रग्स की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस अब आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह ड्रग्स कहां से लाया था और किसको सप्लाई करने जा रहा था.


Reporter- Vivek Upadhyaya