Pratapgrah News: नशे के सौदागरों पर गिरी पुलिस की गाज, लाखों की कीमत का 372 किलो अफीम डोडा किया जब्त
Pratapgrah News: प्रतापगढ़ में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 372 किलो अफीम डोडा चूरा जप्त किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तस्करी के काम में ली जा रही पिकअप को भी जप्त कर लिया.
Pratapgrah News: प्रतापगढ़ में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 372 किलो अफीम डोडा चूरा जप्त किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तस्करी के काम में ली जा रही पिकअप को भी जप्त कर लिया. बरामद अफीम डोडा चूरा की कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही है.
छोटी सादड़ी थाना अधिकारी तेजकरण चारण ने बताया कि जिले में एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस टीम गश्त करती हुई निंबाहेड़ा हाईवे पर पहुंची, तो यहां पर कारूंडा कच्चे रास्ते की ओर से एक पिकअप आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पिकअप में सवार चालक और उसके साथ एक व्यक्ति कूद कर भाग गए.
पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो 19 कट्टो में अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था, जिसका वजन किया गया तो वह 372 किलो 115 ग्राम निकला. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए जप्त कर लिया साथ ही तस्करी के काम में ली जा रही पिकअप को भी जप्त कर लिया है. बरामद अफीम डोडा चूरा की कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुटी है.