Pratapgarh: गायों में बढ़ती बीमारी को देख हिंदू संगठन गो सेवा में जुटे, गोपालकों से की गई ये अपील
विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री प्रशांत खत्री ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले में लंपी स्किन संक्रमण से बड़ी संख्या में गायों की मौत हो रही है. सरकार की ओर से हालांकि इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन वह नाकाफी है.
Pratapgarh: गोमाता को लंपी संक्रमण से बचाने के लिए सरकारी स्तर पर तो प्रयास हो ही रहे हैं अब संक्रमण के तेजी से फैलने के बाद कई स्वयंसेवी संगठन भी सक्रिय हो गए हैं. हिंदू जागरण मंच, विद्यार्थी परिषद, गोरक्षा हिंदू दल आदि संगठन अपने स्तर पर गो माता का उपचार करने में जुटे हैं.
विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री प्रशांत खत्री ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले में लंपी स्किन संक्रमण से बड़ी संख्या में गायों की मौत हो रही है. सरकार की ओर से हालांकि इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन वह नाकाफी है .गोमाता को संक्रमण से बचाने के लिए विद्यार्थी परिषद की ओर से भी अभियान की शुरुआत की गई है.
इसी के तहत परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर के आजाद चौक, कृषि मंडी रोड, सूरजपोल चौराहा आदि पर घूम रही बेसहारा गायों पर आयुर्वेदिक दवाइयों का छिड़काव किया. परिषद के कार्यकर्ता गायों को आयुर्वेदिक औषधियों युक्त दलिया, लड्डू आदि भी खिला रहे हैं. कार्यकर्ता गोपालकों से संक्रमित गायों को खुले में नहीं छोड़ने की अपील भी इस दौरान कर रहे हैं .परिषद की ओर से पूरे जिले में लंपी संक्रमण को रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. देर रात तक कार्यकर्ता गायों पर स्प्रे करते हुए देखे जा रहे हैं.
Reporter-Vivek Upadhyaya
ये भी पढ़ें- Pushkar: 7 दिनों में दूसरी नाबालिक लड़की लापता, क्या हाथ पर हाथ धर कर बैठी है पुलिस?