Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में विधानसभा चुनाव के तहत पुलिस की सख्ती बढ़ गई है. इसके साथ ही नाकाबंदी के दौरान मादक पदार्थों की धरपकड़ भी बढ़ गई है. अभियान के तहत आज धमोतर पुलिस ने एनएच 56 पर नाकाबंदी में एक ट्रक से करीब 33 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा है. उक्त डोडा चूरा को एक ट्रक में मक्का के बीच में भरा हुआ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


विधानसभा चुनाव से पहले पकड़ी गई नशे की खेप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा शराब और ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जिसमें मुख्य मार्गों, बॉर्डर आदि स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है. इस दौरान धमोतर पुलिस की ओर से मंगलवार तडक़े नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान प्रतापगढ़ की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया.


प्रतापगढ़ जिले में शराब तस्कर और ड्रग माफिया का खेल


पुलिस की नाकाबंदी को देखकर ट्रक चालक ने ट्रक रोक दिया. पुलिस ने चालक से ट्रक में भरे माल के बारे में पूछा, लेकिन उसने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. जिस पर ट्रक की तलाशी ली गई. जिसमें मक्का के कट्टों की आड़ अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा हुआ मिला. इन 166 कट्टों में लगभग 33 क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया है.


ये भी पढ़ें- Alwar News: विजयदशमी के दिन काले कंबल में लिपटा मिला 2 दिन का नवजात, बच्चों के लिए तरस रहे मां-बाप अस्पताल पहुंचे


वहीं चालक को डिटेन किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अवैध डोडाचूरा की अंतराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 55 करोड़ रुपए बताई गई है. पुलिस ने विधानसभा चुनाव के तहत अब तक बाजार की कीमत के अनुसार करीब 7 करोड़ रुपए की जब्ती की जा चुकी है, जो गत विधानसभा चुनाव के मुकाबले 30 गुना अधिक है.


33 क्विंटल डोडा चूरा बरामद


एसपी अमित कुमार ने बताया कि गत 72 घंटों में ही यह कार्रवाई की गई है. जिसमें पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और आबकारी एक्ट में यह कार्रवाई की है. जबकि पुलिस की ओर से सभी बॉर्डर और विभिन्न मार्गोंं पर कार्रवाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है. उन्होंने बताया कि गत विधानसभा चुनाव में कुल 25 लाख रुपए की जब्ती की गई थी. जबकि इस बार एक सप्ताह में ही 7 करोड़ रुपए की जब्ती की जा चुकी है.


Reporter- Hitesh Upadhyay