Pratapgarh: छोटीसादड़ी में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों, घरों पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से जुड़ी झांकियां सजाई गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी श्री कृष्ण मंदिर पहुंचे और भगवान के जन्म के दर्शन कर झांकियों का आनंद उठाया. नगर के यादव मोहल्ला स्थित श्री राधाकृष्ण में भी यादव समाज द्वारा श्री कृष्ण जीवनी पर आधारित विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई गई. 


यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र


कन्हैया के धरती पर जन्म लेते ही अर्ध रात्रि में सभी मंदिरों पर आरती हुई. साथ ही पंजरी और पंचामृत के प्रसाद का वितरण किया गया. जन्माष्टमी पर व्रतधारी आमजनों ने यशोदानंदन के दर्शन कर व्रत-उपवास खोला. वहीं, श्री कृष्ण जन्मोत्सव पावन पर्व पर श्री राधा कृष्ण मंदिर यादव समाज छोटी सादड़ी द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से बनाई गई. श्री राधा कृष्ण मंदिर में रात्रि 12 बजे महाआरती का आयोजन हुआ. आरती के पश्चात पंजरी का प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.


विभिन्न प्रकार की झांकी सजाई गई
यादव समाज द्वारा विभिन्न झांकियों का आयोजन किया गया, जिसमें श्री राधे कृष्ण, दुधाभिषेक शिवलिग, श्री खाटूश्यामजी, ध्यानमग्न हनुमान जी, केदारनाथ की झांकी बाल गोपाल, सुदामा आतिथ्य, गोपियों द्वारा रास आदि विभिन्न प्रकार की झांकी सजाई गई. मंदिर को फूलमाला और विद्युत सजावट से सजाया गया, जो आकर्षक केंद्र बना रहा. श्रद्धालु डीजे गाने पर आलकी के पालकी, जय कन्हैया लाल की, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया की से मंदिर गुजमान हो उठा और कृष्ण भक्ति में झूमते नाचते दिखाई दिए. 


इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री उदय लाल आंजना ने भगवान राधा कृष्ण के दर्शन किये और झांकियो में श्री कृष्ण बने बच्चों के मध्य जाकर उनके किरदार की सराहना की और समाज जनों को सफल आयोजन करने पर कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई दी.


Reporter- Vivek Upadhyay


 


प्रतापगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- घर में हमेशा बना रहेगा धन का भंडार, इस तरह करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न


यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: शनिवार के दिन सतर्क रहें मेष, कन्या और वृश्चिक राशि के लोग, जानें क्या कहता है आपका भाग्य


यह भी पढे़ंराजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, PM ने जताया शोक