Pratapgarh news: प्रतापगढ़ डीएम ने ली बैठक, विश्व आदिवासी दिवस पर आगामी 9 अगस्त को प्रतापगढ़ जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा .जिला प्रशासन की ओर से भी पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में 8 अगस्त की रात्रि को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा .9 अगस्त को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसकी तैयारियों को लेकर मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने कहा कि आदिवासियों की लोक कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.


9 अगस्त को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन किए जाएंगे. इसकी तैयारियों को लेकर अधिकारियों को उन्होंने दिशा निर्देश प्रदान किए. 


जिले में आदिवासी दिवस पर बड़े पैमाने पर होने वाले आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी अमित कुमार ने बताया कि कार्यक्रमों के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनी रहे इसको लेकर पुलिस के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे. बैठक में नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र मीणा सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.


 रिपोर्टर- हितेष उपाध्याय


ये भी पढ़ें- Jaipur News: सुशील की गिरफ्तारी के बाद मेयर मुनेश गुर्जर का निलंबन, बातचीत हुई लीक!