Rajasthan Crime: प्रतापगढ़ में घर पर भैंसों को बांध रही महिला, घर में घुस युवक करने लगा गंदी हरकत
Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में महिला घर पर भैंसों को बांध रही थी तभी पास में रह रहा युवक घर में घुस गया और उसके साथ गंदी हरकत करने लगा.
Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में घर में घुसकर विवाहिता के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में बीते 3 महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
घंटाली थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि बीती 16 सितंबर को एक विवाहिता द्वारा प्रकरण दर्ज करवाया गया कि आज वह अपने घर पर भैंसों को बांध रही थी तभी ठाकरा गांव का रहने वाला दिनेश मइडा जबरन उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा.
इस दौरान उसकी बच्ची वहां आ गई और उसे छुड़ाने के लिए चिल्लाने लगी तो दिनेश वहां से भाग निकला. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी की तलाश शुरू की लेकिन वह फरार चल रहा था. आज मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि वह अपने घर पर आया हुआ है. इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इसे अदालत में पेश करेगी.
पढ़िए प्रतापगढ़ की एक और खबर
प्रतापगढ़ पुलिस ने 1 लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
Rajasthan Crime: प्रतापगढ़ में पुलिस ने एक लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को भी जप्त किया है.
रठांजना थाना अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि जिले में एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस टीम गश्त करती हुई रठांजना छायन मार्ग पर पहुंची, जहां पर रठांजना की ओर से बाइक सवार एक युवक आता हुआ दिखाई दिया.
सामने पुलिस टीम को देखकर बाइक सवार युवक ने भागने का प्रयास किया जिसे पीछा कर पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम साकरिया निवासी आजम खान पठान बताया. मामला संदिग्ध लगने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से दो ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
साथ ही तस्करी के काम में ली गई बाइक को भी पुलिस ने जप्त किया है. बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 1 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस अब इस तस्कर से बरामद की गई ब्राउन शुगर के विषय में पूछताछ कर रही है.