Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पिंजरे में कैद मादा पैंथर, खौफ में जी रहे लोगों ने ली राहत की सांस
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के धरियावद क्षेत्र में मंगलवार को देर रात एक पैंथर की दस्तक की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच एक मादा पैंथर को पकड़ा है, फिर..
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के धरियावद क्षेत्र के वजपुरा के काली मंगरी में मंगलवार को देर रात एक पैंथर की दस्तक की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच एक मादा पैंथर को पकड़ा है. वनविभाग के सहायक उपवन संरक्षक दारासिंह राणावत ने बताया कि मंगलवार रात्रि में सूचना मिली कि धरियावद टीम की ओर से एक पैंथर का रेस्क्यू वजपुरा गांव के पास किया गया.
साथ ही रात्रि करीब 11 बजे डीएफओ और रेन्जर धरियावद तेजपाल मीणा ने अपनी टीम के साथ पैंथर का रेस्क्यू कर पिंजरे में डालकर उपचार के लिए रेस्क्यू सेंटर लाया गया, जहां पशुचिकित्सक की मौजूदगी में पैंथर का प्राथमीक उपचार कर रेस्क्यू सेंटर में रखा गया. वनविभाग की ओर से पैंथर को खाने के लिए मांस और पानी पिंजरे में रखा गया. पशुचिकित्सक डॉ. जयप्रकाश प्रतानी के अनुसार यह पैंथर मादा हैं और यह करीब पांच से छ वर्ष की हैं.
इसके अतिरिक्त सहायक उप वन संरक्षक अधिकारी दाारासिंह राणावत ने बताया कि पैंथर के मूंह में बाए तरफ का एक दांत टूटा हुआ है. वहीं पैंथर को पकड़ते समय नाले में गिरने से सिर पर एक जगह चोट का निशान भी दिखाई दे रहा है. राणावत ने बताया कि पैंथर का एक दांत केनाईन टूटा हुए होने के कारण वह शिकार नहीं कर पा रहा था.
आपको बता दें कि इसी कारण वह आबादी क्षेत्र में शिकार के लिए आया होंगा. राणावत ने यह भी कहा कि पैंथर को रेस्क्यू सेंटर में मटन खाने को रखा गया था जो उसने पूरा खाया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह भुखा था. वन विभाग के अधिकारियों की और से अब उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार या तो उसे फिर से जंगल में छोड़ा जाएगा या फिर किसी जू में ले जाया जाएगा.
Reporter: Vivek Upadhyay
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली