Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में आज एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अंबामाता के मेले में जा घुसी. हादसे में चार महिलाओं सहित आठ व्यक्ति घायल हो गए जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. कार में सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने डिटेन किया है. राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर दौड़ रही इस कार का पुलिस पीछा कर रही थी. सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है. पीछा करने के दौरान कार सवार बदमाशों द्वारा हवाई फायरिंग करने की भी जानकारी सामने आ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस उप अधीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम पर एक संदिग्ध कार में सवार कुछ बदमाशों के प्रतापगढ़ सर्कल में आने की सूचना पर नाकाबंदी करवाई गई थी. इस दौरान प्रतापगढ़ से एक कार देवगढ़ की ओर गई. वहां पर नाकाबंदी देखकर यह कार वापस प्रतापगढ़ की और राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर होते हुए अंबामाता की और जा रही थी. इस दौरान पुलिस टीम यहां से इस कार के पीछे लग गई. 


पीछा कर रही पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए यह बदमाश बमोतर के यहां लगी बेरीकेटिंग तोड़ते हुए अंबा माता मेले में घुस गई. इस दौरान मेले में कार की टक्कर से चार महिलाएं, दो बच्चे और दो पुरुष घायल हो गए. कार के इस तरह से मेले में घुसने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. बाद में पुलिस ने कार को रुकवा कर उसमें सवार दो बदमाशों को गिरफ्त में लिया. एक बदमाश खेत की ओर भाग निकला था जिसे भी पुलिस ने शिकंजे में लिया है. बताया जा रहा है कि पीछा करने के दौरान इन बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की थी.


हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है. हादसे के बाद घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस गिरफ्त में आए इन बदमाशों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह भी जानकारी जुटा रही है कि भागने के दौरान बदमाशों ने रास्ते में संदिग्ध वस्तु या हथियार फेंका तो नहीं.


ये भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi: अब क्षत्रिय करणी सेना की नेता पद्ममिनीबा वाला ने लॉरेंस बिश्नोई को दिया खुल्ला चैलेंज, कहा मुझे चूहे-बिल्ली...x


ये भी पढ़ें- Sawai Madhopur News: टीकाराम जूली ने रणथंभौर टाइगर हत्या पर उठाए सवाल, सीबीआई जांच की मांग

ये भी पढ़ें- Nagaur News: नागौर में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व जिला अध्यक्ष सहित कई नेता भाजपा में शामिल


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी.राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!