Pratapgarh: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व में दो बालिकाओं के साथ दुष्कर्म के मामले में दो दरिंदो को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 21 मई को एक जगह विवाह का आयोजन था, जहां रात करीब 10-11 बजे शादी के घर से दो अज्ञात युवकों ने दोनों बालिकाओं को जबरन उठाकर करीब 2 किलोमीटर दूर सूनसान खेत में ले गए, जहां बारी-बारी से दोनों बालिकाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद बालिकाएं शादी वाले घर पहुंची, जहां आपबीती सुनाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस में मामले की गंभीरता को देखते हुए पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जिला. पुलिस अधीक्षक दुहन, एएसपी चिरंजीलाल मीणा के मार्गदर्शन में डिप्टी ओमप्रकाश सरावग के नेतत्व में प्रकरण में अनुसंधान शुरू किया गया. इन आरोपियों को पकडने के लिए पुलिस को एक चैलेंज के रूप में काम करना पड़ा. दोनों ही आरोपियों के पास मोबाइल तक नहीं था जिसके कारण आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे थे लेकिन आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग पांच टीमों का गठन किया गया. 


ग्रामीणों और मुखबिरों को सूचित किया गया कि इनहें जहां भी देखा जाए उस समय पुलिस को सुचना दें. मुखबिर की ओर से बताया गया कि एक स्कूल के पास यह दोनों आरोपी खड़े है जहां गठित एक टीम ने दरिंदे तक पहुंची. जिनका पुलिस के पास केवल अशोक और दिलीप नाम था. जिनकी पहचान की गई, दूसरी टीम द्वारा उनके सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गई. 


तकनीकी टीम द्वारा टीमों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई गई. पुलिस टीमों द्वारा लगातार अपने मुखबीर लगाए गए है दरिन्दों की सहायता करने वालों की चैन तोडकर उनसे भी सहयोग (सूचना) प्राप्त की गई. दुष्कर्म करने वाले दोनों दरिन्दों अशोक और दिलीप को दस्तयाब कर बापर्दा गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरूद्ध पूर्व मे भी थाना सालमगढ़ पर मारपीट और लूट के प्रकरण दर्ज है. दोनों आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. न्यायालय के आदेश पर पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त किया गया.


Report: Vivek Upadhyay


यह भी पढ़ें - बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, बालिकाओं को बांटी स्कूटी