Pratapgarh: कृषि कार्य करने के दौरान एक महिला को जहरीले जंतु ने काट लिया, महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस की ओर से अनुसंधान जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोलापानी थाने के जांच अधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि धोलापानी निवासी असलम खान ने सूचना दी कि उसकी पत्नी सलमा बी 2 अगस्त को शाम 7:00 बजे खेत पर चारा काटने के लिए गई थी. यहां पर उसे किसी जहरीले जंतु ने हाथ पर काट लिया, यह बात घर पर आकर उसने अपने पति को बताई. घरेलू उपचार करने के बाद पत्नी ने खाना खाया और दोनों सो गए.


 रात में तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी और उसका हाथ भी नीला पड़ गया. इस पर पर उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने सलमा बी को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.


प्रतापगढ़ में कृषि कार्य करने के दौरान एक महिला को जहरीले जंतु ने काट लिया, महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस की ओर से अनुसंधान जारी है.


धोलापानी थाने के जांच अधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि धोलापानी निवासी असलम खान ने सूचना दी कि उसकी पत्नी सलमा बी 2 अगस्त को शाम 7:00 बजे खेत पर चारा काटने के लिए गई थी. यहां पर उसे किसी जहरीले जानवर ने हाथ पर काट लिया, यह बात घर पर आकर उसने अपने पति को बताई. घरेलू उपचार करने के बाद पत्नी ने खाना खाया और दोनों सो गए.


 रात में तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी और उसका हाथ भी नीला पड़ गया. इस पर पर उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने सलमा बी को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.


ये भी पढ़ें- Watch Video : टीचर का ट्रांसफर, फूट-फूट कर रोए स्कूल के बच्चे, देखें वीडियो


इन बातों को जरूर जानिए
* जारी निर्देश में संर्पदंश होने की दशा में क्या करें इसके लिए यह बताया गया है कि सर्प काटने पर काटे हुए जगह को साबुन पानी से धोए।
* दांत के निशान की जांच करें, कहीं जहरीले सर्प के काटने का दो दांत का निशान तो नहीं।
* काटे हुए अंग को हृदय के स्तर से नीचे रखें, सर्पदंश वाले अंग को हिलाये-डुलायें नहीं और उसे स्थिर रखें। - घाव के ऊपर बैन्डेज लगावें, घायल व्यक्ति को सात्वना दें।
* सर्पदंश में घबराहट के कारण हृदय गति चलने से रक्त का संचार तेज हो जाने की दशा में जहर सारे शरीर में फैलने की आशंका बनी रहती है।
* जितनी जल्दी हो सके पीडि़त को नजदीक के अस्पताल में ले जाए और यदि जहरीले सर्प ने काटा है तो सर्प निरोधक वैक्सील लगवाएं।
* सांप काटने पर डॉक्टर मरीज को ना सोने की सलाह नहीं  देते है. गहरी नींद की वजह से पोस्ट जैसे न्यूरोलॉजिकल लक्षण, शुरुआती सांस लेने में तकलीफ होने की संभावना है. कभी-कभी वे नींद में मर जाते हैं इसलिए सांप के काटने के बाद सोना मना है.