मातम में बदली खुशियां : 12वीं पास होने की खुशी में मिठाई लेने गया युवक, फिर हुआ इतना बड़ा हादसा
प्रतापगढ़ शहर के चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे 56 एसआर पेट्रोल पंप के समीप उटाखेड़ा गांव से प्रतापगढ़ शहर आ रहे दो बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी.
Pratapgarh: राजस्थान के प्रतापगढ़ शहर के चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे 56 एसआर पेट्रोल पंप के समीप उटाखेड़ा गांव से प्रतापगढ़ शहर आ रहे दो बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. दोनों गंभीर घायल युवकों को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल लाया गया, जहां से एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया दूसरे की हालत गंभीर होने पर उदयपुर रेफर किया गया.
यह भी पढ़ें- दो सांपों के बीच ऐसा प्रेम कभी नहीं देखा होगा, देखने वालों की लग गई भीड़, आप भी देखिये रोमांचक Video
धमोतर प्रधान गोतम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया नारायण लाल और उसका दोस्त रायचंद दोनों उटाखेड़ा से प्रतापगढ़ आ रहे थे, मोटरसाइकिल की किस्त भी जमा करानी थी और नारायण लाल का रिजल्ट आ गया था, परिवार दोस्तों ने नारायण लाल को पास होने की खुशी में मिठाई भी मांगी, जिसको लेकर नारायण लाल और रायचंद दोनों घर से निकले जिन्हें आज अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार नारायण लाल कक्षा 12वीं आर्ट्स में पढ़ता था, उसे अच्छी पढ़ाई कर पुलिस में जाने की बड़ी उम्मीद थी. नारायण लाल और रायचंद दोनों की उम्र 21 वर्ष दोनों उटाखेड़ा गांव के ही रहने वाले हैं. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंची परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया.
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच अनुसंधान प्रारंभ किया. पुलिस के अनुसार दोनों युवकों को पीछे से टक्कर मारी गई है, जिससे बाइक चला रहे नारायण लाल की अंदरूनी चोट आने के चलते अस्पताल में दम तोड़ दिया, और रामचंद गंभीर घायल है जिसका इलाज उदयपुर में जारी है.
Reporter: Vivek Upadhyay