Rajsamand: राजसमंद के रेलमगरा थाना इलाके में स्थित माऊ गांव की एक साथ 3 लड़कियां लापता होने से इलाके में हड़कम्प मच गया है. जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. बता दें कि यह तीनों लड़कियां 25 जून सुबह से लापता हैं. इसको लेकर परिजनों ने रेलमगरा थाने में 26 जून को लिखित में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी लेकिन अभी तक इन लड़कियों को कोई सुराग नहीं मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि रेलमगरा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर इतिश्री की है. उक्त मामले को लेकर ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश है. बता दें कि सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के बैनर तले ब्राह्मण समाज के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा.


ऐसे में आक्रोशित लोगों से राजसमंद डिप्टी बेनी प्रसाद ने समझाइश की और उनके सामने ही रेलमगरा थानाधिकारी से फोन पर बात करते हुए लापता लड़कियों को तलाशने के लिए कार्य में तेजी लाने की बात कही. इस पर वहां मौजूद समाज के लोगों ने राजसमंद डिप्टी बेनी प्रसाद की कार्यशैली को देखते हुए आभार व्यक्त किया.


Reporter-Devendra Sharma


यह भी पढ़ेः केंद्र ने रोका ERCP का काम तो महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत को बताया अंहकारी और नकारात्मक


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें