Rajsamand: राजनगर के एक मकान में घुसा 5 फीट लंबा सांप, लोगों में मची अफरा-तफरी
राजनगर में स्थित एक मकान में सांप घुस आया. जिसके चलते परिवार के सदस्य भयभीत हो गए. उन्होंने सांप की सूचना सर्प मित्र पन्नालाल कुमावत को दी.
Rajsamand: राजनगर में स्थित एक मकान में सांप घुस आया. जिसके चलते परिवार के सदस्य भयभीत हो गए. उन्होंने सांप की सूचना सर्प मित्र पन्नालाल कुमावत को दी. सूचना मिलते ही पन्नालाल कुमावत अपने सहयोगी किशनलाल और कुलदीप के साथ मौके पर पहुंचे. बता दें कि यह पूरा मामला सुभाष नगर के वार्ड 11 के एक मकान का है. सूचना पर सर्प मित्र पन्नालाल मौके पर पहुचे और घर में घुसे सांप का रेस्क्यू किया. पन्नालाल ने बताया कि जिस सांप को पकड़ा है,
वह धामन सांप है जो कि करीब 5 फीट लम्बा है. इस सांप का रेस्क्यू करने के बाद इस जंगल में छोड़ दिया गया है. हालांकि बारिश के कारण इन दिनों रिहायसी इलाकों से सांप निकलने की खबर आम है. जानकारों की मानें तो इस मौसम में थोड़ा अवेयर रहने जरुरत है. ताकि किसी भी प्रकार की घटना न घट सके.
Reporter-Devendra sharma
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather : फिर एक बार एक्टिव हुआ मानसून, अगले कुछ दिन झमाझम बारिश का अलर्ट
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें