Rajsamand: अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की परियोजना आओ गांव चले के तहत राजसमंद की कांकरोली महिला मंडल की बहने गांव वासोल की माधव शिक्षा संस्थान स्कूल पहुंचीं. जहां पर आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का प्रारंभ झंडारोहण से किया. इस दौरान वहां का पूरा वातावरण वंदे मातरम और भारत माता की जय नारों से गूंज उठा. इस अवसर पर माधव सेवा संस्थान के सचिव सुशील बड़ाला ने मंडल की बहनों, मंचासीन अतिथियों और बच्चों का स्वागत अभिनंदन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में वहां के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गीत, कविता और डांस के माध्यम से बहुत सुंदर सुंदर प्रस्तुतियां दी. वहीं तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष इंद्रा पगारिया ने अपने वक्तव्य में बताया कि विगत 16 वर्ष से यह वासोल गांव की माधव शिक्षा संस्थान स्कूल को महिला मंडल ने गोद ले रखा है. स्कूल के जरूरतमंद बच्चों के लिए महिला मंडल समय समय पर कपड़े, पेन, पेंसिल, कॉपी, बैग और भी जरूरी चीजें उपलब्ध करवाती है. बच्चों के स्वास्थ्य और सफाई के बारे में भी जानकारी देती है और साल में दो-तीन बार आकर उनकी सार संभाल भी करती है. इस प्रोजेक्ट में तेरापंथ महिला मंडल की बहनों द्वारा 75 स्कूल ड्रेस और मिठाई का वितरण किया गया. कार्यक्रम में महिला मंडल की लगभग 20 बहनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर कार्यक्रम को सफल बनाया.


Reporter- Devendra Sharma


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : आज सोमवार को सिंह, दोस्तों के साथ बिताएंगे दिन, तुला को अपने ही नुकसान पहुंचाएंगे


ये भी पढ़ें : इस इंडियन क्रिकेटर की पत्नी ने पीएम मोदी से की अपील- कहा इंडिया का नाम चेंज कर दो