Kumbhalgarh: छात्रसंघ चुनाव के नाम वापसी के अंतिम दिन राजसमंद जिले के आमेट में उस वक्त माहौल गरमा गया, जब कॉलेज प्रशासन ने अनिता राजपूत को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया. ऐसे में एबीवीपी प्रत्याशी हिम्मत गुर्जर को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. इस दौरान विरोध प्रदर्शन और हंगामे को देखते हुए कॉलेज में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Kumbhalgarh: 23 लाख की चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा


साथ ही जानकारी के मुताबिक एनएसयूआई के प्रत्याशी अनीता राजपूत के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया था कि वह एक निजी स्कूल में अध्यापिका है और वहां से वेतनभोगी है, इसमें लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर उसका नामांकन निरस्त किया गया. 


इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में एनएसयूआई और कांग्रेसी कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे और हंगामा करने लगे. विवाद बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया. हालांकि बाद में कॉलेज प्रशासन ने हिम्मत गुर्जर को निर्वाचन प्रमाण पत्र देकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की घोषणा की. इसके बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में आतिशबाजी कर और मिठाईयां बांटकर अपनी खुशियों का इजहार किया.


Reporter: Devendra Sharma