राजसमंद में सहायक खनिज अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार, हुए लाखों रुपए बरामद
जयपुर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर राजसमंद इकाई द्वारा आज ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसीबी ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए राजेन्द्र लालस सहायक खनिज अभियंता (सर्तकता) जिला राजसमंद को 50 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया.
Rajsamand- जयपुर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर राजसमंद इकाई द्वारा आज ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसीबी ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए राजेन्द्र लालस सहायक खनिज अभियंता (सर्तकता) जिला राजसमंद को परिवादी से 50 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
कार्रवाई को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की राजसमंद इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके गिट्टी क्रेशर प्लांट को सुचारू रूप से चलने देने एवं निरीक्षण के दौरान नाजायज परेशान नहीं करने की एवज में राजेन्द्र लालस सहायक खनिज अभियंता (सर्तकता) जिला राजसमंद द्वारा 1 लाख रुपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- हिंदुस्तान जिंक की RD माइंस में श्रमिक के पीछे दौड़ा पैंथर, Video Viral
कार्रवाई का सत्यापन करते हुए एसीबी, उदयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल एवं पुलिस अधीक्षक राजीव पचार के सुपरविजन में एसीबी राजसमंद इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा ट्रेप की कार्रवाई की गई. एसीबी टीम ने बताया कि आरोपी खनन अभियंता के अस्थाई निवास की तलाशी में 1 लाख 35 हजार रुपये नगद राशि भी बरामद की गई है.
Reporter- Devendra Sharma
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें