Rajsamand:  राजनगर पुलिस थानान्तर्गत आरके चौराहे के पास  बने देवडूंगरी भेरूजी मंदिर में अज्ञात चारों ने पूजन सामग्री सहित घी व तेल की चोरी की है. इसके अलावा चोरो ने मौके पर दो सीसीटीवी केमेरे भी तोड दिए व 1 केमेरा उखाड़ कर अपने साथ ले गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चोरी की घटना के बारे में मंदिर के पूजारी मथुरालाल ने बताया कि हर रोज की तरह जब वो मंदिर पहुंचे तो मंदिर के ताले टूटे हुए मिले, और बावजी की गादियां बिखरी हुई मिली. मंदिर में अज्ञात चोरो ने पीतल की छोटी घंटी, दो जालर, दो कट्टे तेल की बोतले व घी के छोटे -छोटे टिन सहित मंदिर का समान चुरा लिया. देखने पर मालूम पडा की चोरो ने दो सीसीटीवी केमेरे भी सरीए से तोड दिए और एक कैमेरा उखाड़ कर अपने साथ ले गए.


बेरोजगारों के लिए CM गहलोत सरकार का तोहफा, प्रतियोगी परीक्षाओं की आयु सीमा में मिली छूट


चोरों द्वारा केमेरे तोडे जाने तक का घटना कम सीसीटीवी में केद हो गया जिसमे ताले तोडते हुए तीन चोर साफ साफ दिखाइ्र दे दे रहे है. ओर चोरेा को जैसे ही मालूम पडता है कि वो केमेरे की नजर में है तो तुरन्त लोहे की सॉ्फट से केमेरे को तोड दिया जिससे आगे का घटना क्रम रिकार्ड नही हो पाया. इस मंदिर में 1 माह पूर्व भी चोर आए थे जिन्होने करीब 600 फिट कॉपर की केबल चुराई थी.


घटना की सूचना मिलने पर राजनगर पुलिस मौके पर पहुची ओर भोभाजी से पूरी जानकारी ली.


Reporter: Devendra Sharma


राजसमंद की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें