Rajsamand News: राजसमदं के आमेट थाना इलाके में स्थित मुरडा चौराहे के पास एक बार फिर रीको निरस्त कराने की मांग तेज हो गई है. बता दें कि यहां पर रीको निरस्त कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा पूर्व में कलेक्टर,एसडीएम को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया.ऐसे में आज मुरडा चौराहे के पास ग्रामीणों के साथ-साथ कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता यहां पर जुटे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आमने सामने होते हुए नजर आए.सूत्रों के अनुसार भाजपा के कार्यकर्ता चाहते हैं ​कि यह रीको ​निरस्त का कार्य हमारे नेतृत्व में हो तो वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता चाहते हैं यह निरस्त का कार्य हमारे नेतृत्व में हो. 


जानकारी के अनुसार ग्रामीण यहां पर रीको निरस्त इसलिए करवाना चाहते हैं कि इस जगह पर उनके मवेशी चरते हैं जिसके चलते यहां पर रीको नहीं आने दे रहे हैं, तो वहीं ग्रामीण और दोनों पार्टियों के नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि हमारी बात नहीं सुनी गई, तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन होगा. तो वहीं मामला बढ़ता देख सूचना पर नायब तहसीलदार,सचिव,पटवारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.


ये भी पढ़ें- Big Breaking: राजस्थान में इस साल नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव, 15 यूनिवर्सिटीज को भेजी आदेश की कॉपी