Bhim: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 31 अगस्त को राजसमन्द के भीम स्थित लगेतखेड़ा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. राजसमंद अतिरिक्त कलेक्टर रामचरन शर्मा ने बताया कि आज कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने सभास्थल का जायजा लिया.कार्यक्रम में लेकर एडीएम शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 31 अगस्त बुधवार को निमाज जैतारण से दोपहर 2 बजे हवाई मार्ग से प्रस्थान कर अपराहन 2 बजकर 30 मिनट बजे ग्राम लगेतखेड़ा भीम में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल स्पर्धाओं का अवलोकन करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: कांकरोली स्थित बागोरा भवन में हुई बाबा रामदेवजी पूजा अर्चना, लगभग 100 साल से चली आ रही परंपरा


इसके बाद 3 बजकर 30 मिनट पर ग्राम लगेतखेड़ा भीम से हवाई मार्ग द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 31 अगस्त को भीम आगमन पर भीम विधायक सुदर्शन सिह रावत व जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल तहसील में ग्राम पंचायत लगेत खेड़ा में निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.


राजसमंद जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


इसके साथ ही संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस अवसर पर विधायक रावत व जिला कलक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये, मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, जिला परिषद सीईओ उत्साह चौधरी, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.


Reporter- Devendra Sharma