Rajasthan News: राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत अल्प प्रवास पर राजसमंद जिले के नाथद्वारा पहुंचे. यहां उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए. मंदिर अधिकारी द्वारा मुख्य सचिव और उनकी पत्नी का परंपरा अनुसार स्वागत किया गया. इससे पहले नाथद्वारा पहुंचने पर न्यू कोटेज में पुलिस के जवानों ने मुख्य सचिव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मीडिया से बात करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 150 रुपए का इजाफा किया है. जिससे विधवा, परित्यग्या, बुजुर्ग, दिव्यांग सहित विभिन्न वर्गों के करीब 75 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि तकनीकी समस्याओं के कारण कुछ लोगों को समय पर पैसा नहीं मिल पाता है अन्यथा सरकार का प्रयास रहता है कि समय पर सभी लोगों को पेंशन की राशि मिल जाए. 



प्रदेश में पिछले दिनों हुए राजस्थान सरपंच संघ के आंदोलन पर बोलते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार के मंत्री और उच्च अधिकारियों की कमेटी ने सरपंच संघ के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की और उनकी कई लंबित समस्याओं का निस्तारण किया. इसके बाद सरपंच संघ ने अपने आंदोलन का आह्वान वापस ले लिया था. उन्होंने कहा कि मनरेगा और अन्य योजनाओं में भुगतान समेत कुछ मांगे सरपंचों की पिछले काफी समय से पेंडिंग है, जिनके निस्तारण में कुछ समय लगेगा. फिलहाल सरपंचों की अधिकांश मांगों का समाधान कर दिया है. 



मुख्य सचिव ने कहा कि ई केवाईसी और आधार लिंक से सामाजिक सुरक्षा योजना में फर्जीवाड़ा कम हुआ है. लाखों फर्जी लोग इस योजना के दौरान दायरे से अचानक बाहर हो गए हैं. जिससे सरकार को हजारों करोड़ रुपए की बचत हुई है. केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की भजनलाल सरकार असली लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है और सरकार इसी दिशा में काम कर रही है.



सीएम संपर्क पोर्टल के बारे में मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले 6 महीने में संपर्क पोर्टल पर समस्याओं के निस्तारण में करीब छह प्रतिशत का इजाफा हुआ है. वीडियो 6 महीने में संपर्क पोर्टल पर शिकायतकर्ताओं का संतुष्टि प्रतिशत बढ़ा है, तो निस्तारण के समय में कमी आईं हैं. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, कलेक्टर डॉ. भंवर लाल, एडीएम नरेश बुनकर, एएसपी नरेश बुनकर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.