Rajsamand: शहर में ऑल इंडिया भैरव दरबार संस्थान कि ओर से शिक्षण सामग्री वितरित की गई. इस दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चितरड़ाई ग्राम पंचायत स्वादड़ी तहसील देवगढ़ सहित एक अन्य विद्यालय में, कोरोनाकाल के समय अपने परिवारजनों को खोने वाले निर्धन व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग सहित अन्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में फुल डे और हाफ डे सफारी बंद, होटल व्यवसाय को झटका


ऑल इंडिया भैरव दरबार के राष्ट्रीय संरक्षक राजेंद्र कुमार सेठिया की अध्यक्षता, शोभा लाल रेगर अध्यक्ष नगर पालिका देवगढ़, प्रदीप सिंह चौहान उपाध्यक्ष नगर पालिका देवगढ़ , डॉ. सीपी जैन मुख्य चिकित्सक भगवान महावीर हॉस्पिटल देवगढ़ के मुख्य आतिथ्य, जगदीश चंद्र मुथा प्रमुख समाजसेवी, शशि गिरी गोस्वामी एवं सतीश सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में, संस्था के मुख्य लक्ष्य गरीब को गणेश मानकर सेवा करने के संकल्प को अनवरत देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र एवं देवगढ़ तहसील, भीम तहसील क्षेत्र में आगे बढ़ाते हुए, 101 निर्धन छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए.


यह शिक्षण सामग्री स्वर्गीय मनहर देवी, धनराज छाजेड़ निवासी देवगढ़ (अहमदाबाद) की स्मृति में भैरव भक्त राजेंद्र कुमार, मितुल कुमार छाजेड़ द्वारा प्रदान की गई. संस्था द्वारा गत वर्ष भी 892 छात्र -छात्राओं को स्कूल बैग एवं अन्य शिक्षण सामग्री व 897 छात्र-छात्राओं को स्वेटर, कोट ,ईनर सहित अन्य वस्त्र व निर्धन परिवारों को 151 कंबल भी वितरित किए जा चुके हैं. इस वर्ष अब तक 624 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग सहित शिक्षण सामग्री वितरित की जा चुकी है. संस्था प्रधान जसपाल सिंह पंवार द्वारा अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर, मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. 


Reporter - Devendra Sharma


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


अन्य खबरें


क्या आपके लवमेट में हैं ये खासियत ? अगर हां तो खुशनसीब हैं आप