विधानसभा अध्यक्ष की पहल का असर, नरेगा श्रमिकों के बच्चे पढ़ेंगे तो बनेंगे अफसर
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 61 में से 30 मजदूर मौके पर उपस्थित पाए गए, जिनमें अधिक संख्या में महिला श्रमिक थे और नाथू गमेती जो मेट था उसने कार्य के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी.
Rajsamand: कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने राजसमंद के ग्राम पंचायत नेगडिया में एक भट्टे से निचला काढ़ा तक ग्रेवल सड़क के निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया. आपको बता दें कि चौहान ने यह जानने के लिए आकस्मिक निरीक्षण किया कि शाम पांच बजे तक नरेगा मजदूर उपलब्ध हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें- राजसमंद: गणेश महोत्सव में कलाकारों ने प्रस्तुतियों से भरा देशभक्ति का जोश
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 61 में से 30 मजदूर मौके पर उपस्थित पाए गए, जिनमें अधिक संख्या में महिला श्रमिक थे और नाथू गमेती जो मेट था उसने कार्य के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी. अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी चौहान ने नरेगा श्रमिकों चतरू, कैलासी, भगू और काली गमेती से बातचीत की और उनसे नरेगा कार्य की जानकारी ली, साथ ही अन्य उपस्थित सभी श्रमिकों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजकर पढ़ाने की भी अपील की, तो वहीं इस दौरान राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने ट्राइबल बच्चियों की शिक्षा पर जोर देने और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते रहने का परिणाम निरीक्षण के दौरान देखने को मिला.
ट्राइबल महिलाओं ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान को जानकारी दी कि वे अपने बेटे एवं बेटी दोनों को ही विद्यालय पढ़ने भेज रहे हैं और उन्हें पढ़ा लिखाकर उनका अच्छा भविष्य बनाएंगे. अनुसूचित जनजाति वर्ग की अधिकांश महिलाओं ने बताया कि हम नहीं चाहते हैं कि हमारे बच्चे हमारी तरह मजदूरी करें, हम नहीं पढ़ पाए इसलिए हमें मजदूरी करके पेट पालना पड़ रहा है, हमारे बच्चे पढ़कर कोई अच्छा काम करें यही हमें आशा है.
चौहान ने महिलाओं की एसी बाते सुन संतोष प्रकट किया और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की सकारात्मक सोच और पढ़ाई की पहल का असर श्रमिक महिलाओं में देखने मिला, तो वहीं इस दौरान वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गायों में चल रहे लंपी वायरस की जागरूकता और बचाव के उपायों की भी जानकारी प्रदान की गई.
Reporter: Devendra Sharma