राजसमंद: जिले के केलवा स्थित स्वामी विवेकानंद युवा मंडल और स्वच्छ केलवा हरित केलवा की ओर से गोवंश की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा धोली बावड़ी पर बनाया गया. इसको लेकर युवा मंडल अध्यक्ष लालू राम ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने आयुर्वेदिक औषधियां मिलाकर 111 लीटर काढ़ा बनाया गया है, काढ़ा बनाने में गाय देसी घी 2 किलो, गुड 4 किलो, लॉन्ग 1 किलो, काली मिर्च 1 किलो, जीरा 1 किलो, अजवाइन 1 किलो, हल्दी 2 किलो, पानी 90 लीटर सारी औषधीय उपयोग में ली गई हैं. उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम लॉन्ग, काली मिर्च, अजवाइन जीरा, हल्दी पीसकर देसी घी में 20 मिनट तक सेकना है,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इसके बाद 90 लीटर पानी मिलाना है. इसको उबालना है, अच्छी तरह उबलने के बाद इसमें गुड़ मिलाना है, जब पानी कि मात्रा 80 लीटर हो जाए फिर ठंडा करके गोवंश को काढ़ा पिलाना है, जो गाय चारा रोटी नहीं खा पा रही और खड़ी नहीं हो पा रही है, इसके लिए यह रामबाण उपाय है. इस दौरान संरक्षक रमेश देवड़ा, संजय सांवरिया, कार्यक्रम संयोजक शंभू माली, सहसंयोजक मुकेश माली, ओम प्रकाश पुर्बिया, अजय पालीवाल, पिंटू माली, महेंद रेगर, अशोक माली, कुणाल तेली, हरीश साहू, भवानी शंकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें- पढ़िए चौथ माता की अनोखी कहानीः जब कन्या के रूप में प्रगट होकर बोलीं-'राजा तुम्हारी प्यास बुझी या नहीं' फिर...