Bhim : राजस्थान के राजसमंद के भीम उपखंड की ग्राम पंचायत बरार में ग्रामीणों का आक्रोश उस समय देखने को मिला जब तालाब की पाल पर मछली ठेकेदार ने ड्रिल से छेद करवा दिए. देखते ही देखते बड़े तालाब की पाल पर ग्रामीणों का हूजूम उमड़ पड़ा और जमकर प्रदर्शन शुरु हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीणों का कहना है कि बड़ा तालाब की पाल पर मछली ठेकेदार ने जाल लगाने के लिए ड्रिल से छेद करवाए हैं. ड्रिल से करवाये गये छेद से तालाब की पाल पर दरार पड़ने लगी है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, तालाब की पाल पर छेद करवाने की बात जैसे ही गांव में फैली तो मौके पर गांव के लोगों के साथ समाज के लोग भी जमा हो गये.


Anta : भीख मांगकर परिवार चला रही दो मासूम, नाले में बही, आस पास के लोगों ने बचाया


प्रदर्शन के दौरान समाज सेवी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मछली ठेकदार के पाल पर एंगल लगाने से दरारें पड़ने लग गई है और तालाब को काफी नुकसान हो रहा है, अगर तालाब का पाल टूट जाता है तो इससे तालाब के पास के लोग और ग्राम पंचायत बरार के ग्रामीणों को काफी नुकसान होगा.


सीएम पद पर अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट के नाम पर संशय के बीच, कटारिया का चुनावों में बीजेपी के चेहरे को लेकर बड़ा बयान