Rajsamand News: कुछ दिन पूर्व राजसमंद कलेक्टर डॉ. भंवरलाल के आमेट इलाके का दौरा किया था. कलेक्टर के दौरे की भनक पड़ते ही आमेट के बजरी माफिया लुप्त हो गए थे. तो वहीं कलेक्टर के दौरे के तुरंत बाद अब फिर से बजरी माफिया सक्रिय हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि आमेट के चंद्रभागा नदी तट के आधारशिला माताजी मंदिर के पास वाले खेतों की जमीन को यह बजरी माफिया नहीं छोड़ रहे हैं. यह बजरी माफिया बजरी के लिए जमीन से हरे भरे, बड़े-बड़े पेड़ों को उखाड़ रहे हैं. वहीं इसको लेकर किसान नंदलाल सुथार और भगवान लाल ने बताया है कि हमारे खेतों के पास से बजरी निकाली जा रही है और नीम, पीपल और बड़ के लगभग आधा दर्जन पेड़ों को उखाड़ दिया गया है.


किसानों ने बताया कि लगभग 15 फीट तक की गहराई तक के गड्ढे करते हुए यह बजरी माफिया बजरी को निकाल रहे हैं. ऐसे में नदी के पास बने हुए एनीकट के पास खुदाई करने से एनीकट के टूटने का भी खतरा बना हुआ है. 


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राजसमंद कलेक्टर ने आमेट का दौरा किया था. उस दौरान खनिज विभाग के अधिकारियों सहित संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे,लेकिन इन बजरी माफियाओं द्वारा तुरंत सक्रिय होने के बाद खनिज विभाग और पुलिस विभाग बेखबर बना हुआ है.