राजसमंद में बारिश के बाद बढ़ी उमस, बिलों से निकल रहें सांप
जिसके चलते जिले में तेज उमस पड़ रही है और इस उमस के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बिलों से जहरीले सांप बाहर निकल रहें हैं.
Rajsamand: राजसमंद में मानसून की दस्तक होने के बाद मानसून पूरी तरह से एक्टिव नहीं हुआ है. इस कारण जिले में खंड बारिश का दौर चल रहा है, हालांकि जिला मुख्यालय सहित आस-पास के गांवों में एक दो बारिश का तेज दौर रहा लेकिन इसके बाद बारिश का दौर कम हो गया है. जिसके चलते जिले में तेज उमस पड़ रही है और इस उमस के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बिलों से जहरीले सांप बाहर निकल रहें हैं.
बता दें कि पीपरड़ा के पर्यावरण प्रेमी एवं सांपों का रेस्क्यू करने वाले नवीन गहलोत ने बताया कि उमस के कारण गांवों में इन दिनों जहरीले सांप बिलों से बाहर निकल रहें हैं. पिछले दो दिनों में चार सांप और दो गोयरे का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया. उन्होंने बताया कि एमड़ी में शंकर गायरी के घर के पास बाड़े से चंदन गोयरा पकड़ा, गिरीश आमेटा नई आबादी कांकरोली से करैत सांप, किशन सिंह पंवार पीपरड़ा भट्टा के यहां से कोबरा सांप, महेंद्र खिंची के बायो डीजल पम्प गुंजोल से धामन सांप, बड़ारड़ा उलपुरा लक्ष्मी नारायण माली घर के पीछे बाड़े में चंदन गोयरा, एचडीएफसी बैंक 100 फीट रोड़ पर गार्डन में वूल्फ स्नेक के सांप का रेस्क्यू किया गया. इन सभी जीवों का रेस्क्यू कर इन्हें पुन: जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया.
Reporter - Devendra Sharma
यह भी पढ़ें - लड़की की खातिर कलयुगी बेटे ने मां को नहर में दिया धक्का, खुद कबूल की वारदात
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें