Rajsamand: भीम में कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजना अंतर्गत दो दिवसीय एससी महिला कृषक कृषक प्रशिक्षण का आयोजन भीम में किया गया. प्रशिक्षण में सहायक कृषि अधिकारी भीम और बीटीटी कन्वीनर कमलेश यादव ने विभागीय योजनाओं यथा पाइपलाइन, फार्म पौंड, कृषि यंत्र, फसल बीमा योजना आदि की जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- राजसमंद: मंत्री उदयलाल आंजना का राजसमंद दौरा, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना


इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक प्रकाश सिंह चौहान ने जैविक खेती व भूमि सुधार प्रबंधन की जानकारी दी. पशुपालन विभाग से पशुधन सहायक सत्येंद्र सिंह ने गायों में लम्पी स्किन रोग के प्रबंधन और उपचार की जानकारी दी. जीएसएस अध्यक्ष मोहन सिंह ने किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से बताया गया.


यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक बजट घोषणा के अनुसार राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई योजना में बूंद-बूंद सिंचाई मिनी स्प्रिंकलर में लघु, सीमांत, एससी, एसटी, महिला कृषको को इकाई लागत का 75 प्रतिशत अनुदान और सामान्य श्रेणी के किसानों को 70 प्रतिशत अनुदान दिए हैं. प्रशिक्षण में 30 महिला कृषकों ने भाग लिया, जिसमें प्रतियोगिता में प्रथम गीता देवी, द्वितीय जतन देवी और तृतीय स्थान पर जसोदा देवी रही. इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक इरफान मोहम्मद, सरोज, गजानंद बागड़ी आदि मौजूद रहें.


जयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें


अन्य खबरें 


Lumpy Skin Disease: गांव के चोहटे बने गायों के कब्रगाह, हजारों मौत, अब भी मंजूरी के इंतजार में वैक्सीन


भरतपुर: 700 गांवों में 3 हजार से ज्यादा गाय लंपी स्किन की चपेट में, 100 से अधिक की मौत


राजस्थान में लंपी स्किन से 45 हजार से ज्यादा गायों की मौत, 10 लाख से ज्यादा संक्रमित, बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला