Kumbhalgarh: राजस्थान के राजसमंद की केलवा थाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर ऑयल और वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल 6 आरोपियों को दबोचा है और एक बाल अपचारी को डिटेन किया है. पकड़े गए इन आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 9 चोरी के वाहन, एक पिस्टल, एक पिस्टल लाइटर और एक चाकू के साथ-साथ 150 लीटर ट्रांसफार्मर ऑयल बरामद किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पकड़े गए आरोपियों का नाम चेतन कुमार, देवीलाल, रोशन माली, प्रकाश, दिनेश और दीपक है, जिनसे फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है. बता दें कि यह कार्रवाई कुम्भलगढ़ डिप्टी नरेश कुमार शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी संजय कुमार की टीम ने की है. कार्रवाई को लेकर पुलिस ने बताया कि थाना इलाके से वाहन और ट्रांसफार्मरों से ऑयल चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई. 


रिपोर्ट दर्ज होते ही मामले को गंभीरता से लिया गया और एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने साइबर सेल और मुखबिर की सूचना पर इन बदमाशों को धर-दबोचा है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि गिरोह का मुख्य सरगना चेतन कुमार है, जिसके कब्जे से एक पिस्टल, एक एयरगन हथियार जब्त किए गए हैं, जो अपने साथियों देवीलाल, बाल अपचारी और राकेशन माली, प्रकाश, दिनेश के साथ मिलकर रात के समय विद्युत ट्रांस्फार्मर को आरी से काटकर उसके अन्दर छेद करके ट्रांस्फार्मर के तेल को चोरी करते थे और अभियुक्त दिनेश के टेम्पो से चोरी किए गए ऑयल को ठिकाने लगाते थे.


यह भी पढ़ें - राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी के साथ इन जिलों में अलर्ट जारी, दो दर्जन गांवों के रास्ते बंद


पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने राजसमंद जिले के अन्दर अलग-अलग जगहों से ट्रांसफार्मरों से करीब 700 लीटर ऑयल चोरी करना स्वीकार किया है. इसमें से कुछ ऑयल को मुल्जिमान द्वारा अभियुक्त दीपक उर्फ विपुल को बेचना बताया है और अन्य ऑयल कहां-कहां बेचा जाता था और कौन-कौन खरीददार है, इसके बारे में गहनता से पूछताछ जारी है. वहीं आरोपियों ने मिलकर अलग-अलग जगहों से काफी संख्या में मोटरसाइकिले चोरी करने की बात भी स्वीकार की है. आरोपियों की निशानदेही से अगल-अलग जगहों से कुल 9 मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है. बता दें कि अधिकांश मोटरसाइकिले कांकरौली थाना क्षेत्र के एरिगेशन पार्क से चुराना आरोपियों ने स्वीकार किया है.


खबरें और भी हैं...


कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भंवर लाल शर्मा का निधन, सीएम गहलोत ने जताई संवेदना


Viral Video: राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, सचिन पायलट के साथ चट्टान की तरह साथ रहूंगा


अडानी के साथ 60 हजार करोड़ बिजनेस डील पर राहुल गांधी ने कहा-मेरी पॉजिशन मोनोपोली के खिलाफ


चितौड़गढ़: शौच के दौरान हुई महिला की डिलीवरी, बच्चे की मौत के बाद पति ने की तोड़फोड़