राजसमंद की सबसे बड़ी श्रीद्वारकेश सब्जी मंडी के गेट पर जड़ा ताला,जानिए पूरा मामला
राजसमंद की सबसे बड़ी श्रीद्वारकेश सब्जी मंडी के गेट पर ताला जड़ दिया गया. जिसके बाद सब्जी खरीदने आने वाले लोग सब्जी के लिए हुए परेशान हुए.कोरोना के समय का किराया और बढ़े हुए किराए का विरोध किया जा रहा है.
राजसमंद: राजसमंद के कांकरोली में स्थित श्री द्वारकेश सब्जी मंडी में महिलाओं ने अपना आक्रोश प्रकट करते हुए मंडी के गेट पर ताला जड़ दिया. बता दें कि इस मंडी में यह महिलाएं सब्जी की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं. जिसमें कई विधवा महिलाएं भी शामिल हैं.
लोग हुए सब्जी के लिए परेशान
मंडी गेट पर ताला लगाने के बाद वहां आने वाले लोग सब्जी के लिए काफी परेशान हुए. ऐसे में यह सभी महिलाएं गेट पर ताला लगाकर राजसमंद नगर परिषद पहुंचीं जहां पर 80 से ज्यादा महिलाओं ने नगर परिषद के कार्यालय में धरना देते हुए नारेबाजी की.
किराए में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी
दरअसल इन महिलाओं का कहना है हर साल नगर परिषद द्वारा किराए में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा रही है. तो वहीं कोरोना के समय के किराए को भी जोड़कर हमें भेज दिया गया है. इन महिलाओं ने जी मीडिया से को अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि हम जैसे तैसे अपना जीवन यापन करने हैं और अपने परिवार को चलाते हैं.
महिलाओं ने बताया कि हम प्रति माह 300 रूपए किराया दे सकते हैं. अभी हमसे नगर परिषद द्वारा प्रति माह 700 रूपए किराया वसूला जा रहा है. ऐसे में काफी देर तक चले प्रदर्शन के बाद राजसमंद नगर परिषद सभापति अशोक टांक इन महिलाओं के बीच पहुंचे और मामले को जैसे तैसे शांत करवाते हुए इनसे समझाइश करते हुए उन्हें कार्यालय से भेज दिया.
जिसके बाद यह सभी सब्जी बेचने वाली मंडी पहुंचे और मंडी के गेट खोला और अपने काम में लग गई. वहीं जानकारी मिली है कि कोरोना के समय का किराए में कुछ रियायत दी सकती है.
ये भी पढ़ें-
Benefits of Rudraksha:रुद्राक्ष धारण करने से मिल सकता है धन लाभ, भूल से भी ना करें ये काम
मां लक्ष्मी को मनाना है तो घर में रखें ये 4 चीजें, होगी धन की वर्षा
बिना एग्जाम दिए 13 हजार पदों के लिए निकली है राजस्थान में सरकारी नौकरी, आवेदन की आज लास्ट डेट