नाथद्वारा के मदन सिंह चौहान का तूफानी दौरा, गांधीनगर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में राजस्थानी संगठनों से साधा संपर्क
गुजरात की दक्षिण गांधीनगर हॉट सीट से भाजपा प्रत्याशी अल्पेश ठाकोर के समर्थन में मारुति नंदन ग्रुप के सीएमडी और नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता मदन सिंह चौहान ने उम्मीदवार ठाकोर के साथ मिलकर गांधीनगर में रह रहे विभिन्न राजस्थानी प्रवासियों से संपर्क कर ठाकोर के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
Rajsamand News: नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी और भाजपा नेता मदन सिंह चौहान इन दिनों गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हैं. गुजरात में चल रहे चुनाव अभियान के अंतिम चरण में राजस्थान के कई कद्दावर नेता गुजरात में डेरा डाले हुए हैं. इसी कड़ी में गुजरात की दक्षिण गांधीनगर हॉट सीट से भाजपा प्रत्याशी अल्पेश ठाकोर के समर्थन में मारुति नंदन ग्रुप के सीएमडी और नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता मदन सिंह चौहान ने उम्मीदवार ठाकोर के साथ मिलकर गांधीनगर में रह रहे विभिन्न राजस्थानी प्रवासियों से संपर्क कर ठाकोर के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
अपने काफिले के साथ तूफानी दौरा करने वाले मदन सिंह ने विभिन्न प्रवासी संगठनों के प्रमुख लोगों के साथ छोटे-छोटे इलाकों में पहुंचकर जनसंपर्क किया. एक जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान चौहान ने मंच से बोलते हुए कहा कि गुजरात में पहले हर वक्त डर लगा रहता था कि कब दंगा हो जाएगा लेकिन जब से गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है 27 साल से कोई कर्फ्यू नहीं लगा कोई दंगा नहीं हुआ प्रदेश में पूर्ण शांति है.
व्यापारियों में किसी प्रकार का खौफ नहीं है और जनता इस शासन से खुश हैं. ये तमाम बातें इस बात का संकेत है कि इस बार फिर से भूपेंद्र भाई पटेल के नेतृत्व में गुजरात में भाजपा की सरकार बनने जा रही है इसलिए समस्त राजस्थानी एकजुट होकर राष्ट्र विकास के नाम पर अपने मत का प्रयोग भाजपा के पक्ष में करे.
ये भी पढ़ें- जोधपुर पुलिस ने 5 साल से बाद 1000 KM पीछा कर चोर को दबोचा, सुनार की दुकान में की थी चोरी
अगले वर्ष होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के बारे में सिंह ने कहा कि राजस्थान की जनता अब सब कुछ समझ चुकी है इसलिए वहां की जनता इस बार पूर्ण रूप से भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देगी और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. एक सामान्य किसान परिवार से निकलकर गुजरात में एक सफल उद्योगपति के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले मदन सिंह, इन दिनों मेवाड़ की सबसे हॉट सीट नाथद्वारा मैं सक्रिय हैं.