Rajsamanad: माहेश्वरी समाज के आराध्य देव भगवान शिव के महेश नवमी पर्व के उपलक्ष में सकल माहेश्वरी समाज राजसमंद द्वारा आयोजित महेश नवमी महोत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर समाज के मीडिया प्रभारी मधुप्रकाश लड्ढा एवं लक्ष्मी लाल ईनाणी ने बताया कि भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के बाद शोभा यात्रा पुरानी कलेक्ट्री से प्रारंभ होकर दानी चबूतरा, फव्वारा चौक, सदर बाजार होते हुए माहेश्वरी भवन पहुंची जहां भव्य आरती करके प्रसादी के साथ संपन्न हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा जेल से भागे तीन कैदी, रेप और अपहरण जैसे संगीन मामलों में हैं आरोपी


शोभा यात्रा में समस्त समाज जन एवं युवा श्वेत वस्त्र तथा महिलाएं पीले एवं केसरिया परिधान पहने भजनों का लाभ लेते हुए ढोल नगाड़े, बैंड बाजे के साथ शिव परिवार की झांकी, राम दरबार की झांकी, बर्फानी बाबा का शिवलिंग आदि के समक्ष नृत्य करते हुए पूरी यात्रा मे गगनभेदी शिवघोष एवं जयकारो के साथ वातावरण को धर्म मय बना दिया.


कार्यक्रम में माहेश्वरी सेवा समिति के अध्यक्ष संपत लड्ढा, सचिव सतीश हेड़ा, महेश प्रगति संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश मंत्री, सचिव जगदीश मंडोवरा, जिला अध्यक्ष अर्जुन लाल चेचानी, संरक्षक जगदीश चंद्र लड्ढा, महेंद्र देवपुरा, अर्जुन लाल लड्ढा, राधाकिशन निष्कलंक, माहेश्वरी युवा मंच के अध्यक्ष प्रदीप लड्ढा, महेश प्रगति संस्थान युवा मंच के अध्यक्ष लोकेश कोगटा, भगवती लाल असावा, संयोजक दामोदर लाल कालिया, केदार मल न्याति, सत्यप्रकाश काबरा, सुभाष लड्ढा, श्याम लाल मंत्री, रामजीवन तापड़िया, महेश कासट, भगवान बियानी, हरिभगवान बंग, शंकर लाल लड्ढा, देवेंद्र निष्कलंक, माहेश्वरी सेवा समिति महिला अध्यक्षा चंदा देवपुरा, महिला प्रगति संस्थान की अध्यक्षा सीमा असावा प्रदेश सदस्य सरोज गट्टानी समाज के सभी गणमान्य नागरिक, युवा एवं महिलाएं उपस्थित रहे.


Reporter: Devendra Sharma


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें