राजसमंद: मंत्री उदयलाल आंजना का राजसमंद दौरा, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
कार्यक्रम के पश्चात मंत्री आंजना मीडिया से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और प्रभारी मंत्री आंजना ने कहा कि जैसे कोरोना संक्रमण है, वैसे ही यह लंपी संक्रमण जो कि पशुओं में फैल रहा है.
Rajsamand: इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुभारंभ किया तो, वहीं राजसमंद जिले में प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने शुभारंभ किया. राजसमंद नगर परिषद के परिसर में आयोजित हुए. कार्यक्रम के दौरान मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा कुछ महिलाओं को जॉब कार्ड भी वितरित किए गए.
यह भी पढ़ें- Rajsamand: राजसमंद के अरविंद स्टेडियम में गणपति बप्पा की प्रतिमा का जोरदार स्वागत
कार्यक्रम के पश्चात मंत्री आंजना मीडिया से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. प्रभारी मंत्री आंजना ने कहा कि जैसे कोरोना संक्रमण है, वैसे ही यह लंपी संक्रमण जो कि पशुओं में फैल रहा है. इस संक्रमण से गायों को बचाने के लिए गहलोत सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है, गायों की सेवा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. अभी लम्पी संक्रमण का कोई स्पेशल टीका नहीं बना है, लेकिन फिर भी इस संक्रमण से गायों को बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
बीकानेर की घटना यानि मृत गायों की फोटो वायरल मामले पर पूछे गए प्रश्न पर मंत्री आंजना ने कहा कि इस संदर्भ में मैंने कृषि मंत्री लालचंद कटारिया से बात हुई थी. उन्होंने बताया कि 200 बीघा जमीन में वर्षों से इस क्षेत्र को रिजर्व कर रखा है. कई वर्षों से मृत पशुओं इस डंपिग में रखा जा रहा है और इसका नाम गिद संरक्षण क्षेत्र हैं. यहां पर यहां पर गिद अपना भोजन करते हैं और हडिडयों का ठेका भी होता है. यह सब वर्षों से सरकारों की पुरानी योजना चली आ रही है. मंत्री आंजना ने कहा कि इस संक्रमण के चलते गायों की मौत हो रही है, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई भी आंकड़े छिपाए नहीं है, जो फोटो वायरल की जा रही है, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि विपक्ष द्वारा माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं कर्नल राज्यवर्धन सिंह के बयान पर मंत्री आंजना ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस कोई भी डूबती नैया नहीं है. हमारी दो प्रदेशों में सरकार हैं, लेकिन फिर भी राहुल गांधी से भाजपा को इतना डर क्यों है ? मंत्री आंजना ने कहा कि भाजपा के पास राहुल गांधी, परिवारवाद के अलावा कोई भी मुददा नहीं है. कांग्रेस के उपरी नेता ही जा रहे है, इसके लिए तो राहुल गांधी ने साफ कह रखा है कि जिसे जाना हो वो जा सकता हैं, इससे पार्टी में कोई असर नहीं पड़ेगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक मजबूत पार्टी है. मंत्री आंजना ने कहा कि जिनके कोई स्वार्थसिद्धि होगी, प्रेशर होंगे या ईडी का डर होगा वह ही कांग्रेस से जा रहे हैं. राहुल गांधी ने जो पदयात्रा शुरू की है वह ऐतिहासिक है.
प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के द्वारा कांग्रेस पार्टी को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिसके जो मुंह में आ रहा है वह बयान दे रहे हैं. कांग्रेस सेवा करने वाली पार्टी है. कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया है. इंदिरा गांधी ने बलिदान दिया है, राजीव गांधी ने बलिदान दिया है. पंडित जवाहर लाल नेहरू जेल में गए थे, ऐसा ही कांग्रेस का लम्बा इतिहास है. इस दौरान राजसमंद कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, आयुक्त जनार्दन शर्मा, सभापति अशोक टांक, एसडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला, डिप्टी बेनी प्रसाद मीणा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहें.
जयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें
अन्य खबरें
भरतपुर: 700 गांवों में 3 हजार से ज्यादा गाय लंपी स्किन की चपेट में, 100 से अधिक की मौत