आकाशीय बिजली गिरने से बकरी चरा रही महिला हुई अचेत, 25 से ज्यादा बकरियों की झुलसने से मौत
राजसमंद के आमेट में स्थित कमेरी गांव के पास बारिश के समय आकाशीय बिजली गिरने से गांव की 25 से ज्यादा बकरियों की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना मौके पर पशु चिकित्सक प्रदीप कुमार द्वारा घायल बकरियों का प्राथमिक उपचार किया गया.
Kumbhalgarh: राजसमंद के आमेट में स्थित कमेरी गांव के पास बारिश के समय आकाशीय बिजली गिरने से गांव की 25 से ज्यादा बकरियों की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना मौके पर पशु चिकित्सक प्रदीप कुमार द्वारा घायल बकरियों का प्राथमिक उपचार किया गया. मृतक बकरियों का पोस्टमार्टम किया गया.
इस दरम्यान बकरियां चराते 65 वर्षीया लहरी बाई अकाशी बिजली के डर से अचेत हो गई, जिन्हें ग्रामीणों द्वारा आमेट के रेफरल हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिलने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तथा अपने स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करते हुए उच्च अधिकारियों को इस बाबत सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें - 'शिक्षा के बढ़ते कदम' से विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारेगा शिक्षा विभाग
बताया जा रहा है किराजसमंद के आमेट में स्थित कमेरी गांव के पास जानवरों के झुंड पर आकाशीय बिजली गिर गई. इसमें 25 बकरियों की मौके पर मौत हो गई. बाकी बकरियों का पशु चिकित्सक के द्वारा ईलाज कराया जा रहा है.
Reporter-Devendra Sharma
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें