Rajsamand: राजसमंद के कांकरोली में स्थित जेके टायर द्वारा करिरियर काउंसलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप बतौर मुख्य अतिथि राजसमंद विधायक दीप्ति ​किरण माहेश्वरी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कक्षा 10 व 12वीं के विद्यार्थियों से विस्तार से केरियर गाइडेंस को लेकर विस्तार से चर्चा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि राजसमंद के चार स्कूलों के बच्चों को दिल्ली यूनिवरसिर्टी के प्रोफेसर ने दो दिवसीय करियर काउंसलिंग के पहले दिन सोमवार को उच्च शिक्षण संस्थानों की जानकारी दी. पहले दिन लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एमडी के लगभग 300 बच्चों को दिल्ली यूनिवर्सीटी के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर एसएसपी सिंह व डॉ. चन्द्रकांता माथुर ने गाइडेंस किया.


इस दौरान जेके टायर फैक्ट्री के प्रबंधक अनिल मिश्रा ने बताया कि कम्पनी के द्वारा आगाज संस्थान के माध्यम से दो दिनों तक दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसर राजसमंद जिले के 4 स्कूलों के करीब 600 से ज्यादा विद्यार्थियों से चर्चा करेंगे.


Reporter- Devendra Sharma


ये भी पढ़ें- चंद मिनटों में स्वाहा हो गई स्कूल बस, अंदर थे 11 बच्चे और 8 शिक्षक


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें