प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टा शिविर में डॉ.सीपी जोशी हुए शामिल, दिव्यांगों को बांटी स्कूटी, खिले चेहरे
राजसस्थान विधानसभा के अध्यक्ष और नाथद्वारा विधायक डॉ. जोशी राजसमंद जिले के नाथद्वारा में दामोदर स्टेडियम में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टा वितरण, स्कूटी वितरण के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
Rajsamand: राजसस्थान विधानसभा के अध्यक्ष और नाथद्वारा विधायक डॉ. जोशी राजसमंद जिले के नाथद्वारा में दामोदर स्टेडियम में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टा वितरण, स्कूटी वितरण के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. समारोह में विधायक ने दिव्यांगों को स्कूटी भी वितरित की.
यह भी पढ़ेंः Jodhpur : बारिश से लबालब खेत में तीन दिन से बैठा किसान परिवार, मदद का इंतजार
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, आमजन की विकास में भागीदारी से नाथद्वारा विश्वस्तरीय शहर बनेगा. विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ सी पी जोशी ने कहा कि, आमजन की सकरात्मक व सहयोगात्मक भागीदारी हो तो नाथद्वारा को विकसित व विश्वस्तरीय शहर बनाया जा सकता है, जो सभी प्रकार की साधन सुविधाओं से परिपूर्ण होगा.
आगे उन्होंने कहा कि, हमारा प्रयास है कि आमजन को यहां सभी प्रकार के उपलब्धता हो. आयोजित समारोह में उन्होंने विकास में आमजन की भागीदारी नाथद्वारा में चल रहे पानी- बिजली, सडक और आधारभूत ढांचे के बारे में व दैनिक आम जीवन में बढ़ रही सूचना प्रौधोगिकी तकनीक के उपयोग से आ रहे बदलावों के बारे में बताया.
बता दें कि, आयोजित समारोह में उन्होंने प्रशासन शहरों के संग अभियान में 188 पट्टों का वितरण और सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की योजना में 23 स्कूटी का वितरण किया. इसके साथ ही नगर पालिका नाथद्वारा को स्वच्छ भारत मिशन में सफाई व्यवस्था के लिये दो मशीनों का लोकार्पण किया. इस अवसर पर कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी व अन्य ने भरत सिंह खरवड़ की प्रतिभा को सराहा और इसे आगे भेजने के लिये कहा इस अवसर पर नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने भरत को क्रिकेट का किट प्रदान किया.
उन्होंने कहा कि एकेडमी में नियमित अभ्यास के माध्यम से इस हौनहार खिलाड़ी की प्रतिभा को निखारा जाएगा. इस अवसर पर कार्यक्रम को जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने नगर पलिका आयुक्त कोशल कुमार, समाजसेवी हरिसिंह राठोैड, देवकीनन्दन गुर्जर ने भी सम्बोधित किया.
इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला कलेक्टर, नीलाभ सक्सेना, नगरपरिषद सभापति, राजसमन्द अशोक टांक, नगरपालिका अध्यक्ष नाथद्वारा, मनीष राठी, उपाध्यक्ष, श्याम लाल, नगरपालिका आयुक्त नाथद्वारा, कौशल कुमार, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक गोयल, समाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के जय प्रकाश, नेता प्रतिपक्ष पार्षद गण व आमजन मौजूद रहें.
Reporter: Devender Sharma
राजसमंद जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
यह भी पढे़ं- खुशखबरी: महाराष्ट्र के बाद राजस्थान के किसानों को तोहफा, जल्द खुद कर सकेंगे गिरदावरी
यह भी पढे़ं- वादियों में मंगेतर के संग डांस करते नजर आए टीना डाबी के EX पति अतहर, लोग बोले- शानदार है जोड़ी