राजसमंद: जिले में कुंभलगढ स्थित भगवान परशुराम महादेव मंदिर में फूटादेवल में चल रहे तीन दिवसीय मेला का बुधवार को पूरी रात भजन संध्या के साथ समापन हुआ.भजन संध्या में प्रदेश के प्रसिद्ध भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतिया दी जो सुबह तक चली. इस कार्यक्रम में राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना व पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की.आपको बता दें कि कोरोनाकाल के 2 साल के बाद जनजाति आदिवासी क्षेत्र में मेले के आयोजन को लेकर क्षेत्र सहित आसपास के जनजातीय आदिवासी समाज में इस मेले को लेकर खासा उत्साह रहता हैऔर मेला आने पर गांव के लोग रातभर इस मेले में खरीददारी करते हैं व जमकर लुत्फ उठाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़ में भरने वाला यह मेला राजसमंद जिले का सबसे बड़ा मेला बताया जाता है.इस में करीब 40 से 50 हजार मेलार्थी आते हैं और महाप्रसादी का आनंद उठाते हैं तो वहीं मेले में सुबह से लेकर रात तक एक दिन में लगभग एक लाख से ज्यादा लोग भगवान परशुराम मंदिर में दर्शन करते हैं.


बता दें कि अरावली की वादियों में मेवाड व मारवाड की सीमा पर स्थित भवागन परशुराम महादेव का यह गुफा मंदिर राजस्थान के अमरनाथ के नाम से विख्यात है.सावन माह में यहां पर श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ व दुर्गम पहाडी मार्ग के चलते जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतेजाम किए गए जाते हैं.भजन संध्या के दौरान प्रशासनिक अधिकारी व श्री परशुराम महादेव सेवा मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष व कुंभलगढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार सहित आसपास के जनप्रतिनिधि गण व भारी तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे.


Reporter- devendra sharma


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें