राजसमंद में भील समुदाय के लोगों ने लूटा अन्नकूट, खड़े होकर देखते रहे लोग
राजसमंद के आमेट उपखंड पर भगवान श्री जय सिंह श्याम मंदिर मे भगवान के सामने अन्नकूट रखा गया.
Rajsamand: राजसमंद के आमेट उपखंड पर भगवान श्री जय सिंह श्याम मंदिर मे भगवान के सामने अन्नकूट रखा गया. भगवान जय श्री श्याम की आरती के बाद आसपास के गांवों से आए भील समुदाय के लोगों ने अन्नकूट लूटा.
अन्नकूट लूटने की इस परंपरा को देखने के लिए नगर वासियों सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी पहुंचे. इस दौरान भील समुदाय के लोग अपने गलों में कपड़ों की पोटलिया लटका कर अन्नकूट लूटने के लिए पहुंचे.
समुदाय के लोगों ने कपड़ों की पोटलीओं में चावल, मठरी, रोटी, हलवा, मिठाई, सहित विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री को लूट कर अपने परिवारजनों को दे रहे थे. समुदाय के लोगों द्वारा लूटा गया तो वहीं महिला, पुरुष, बच्चे सहित समस्त नगरवासी अन्नकूट दर्शन के लिए पहुँचे.लोगों को मंदिर से प्रसाद की व्यवस्था भी की गई और व्यवस्थाओं के लिए पुलिस प्रशासन मौजूद रहा.
ये भी पढ़े..
बीवी का गला घोंटकर पिता के पास पहुंचा पति, बोला- बेहोश है, अस्पताल ले जाओ
गैर गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद गहलोत ने पार्टी में बढ़ाई सक्रियता, अब उठाया ये कदम