Rajsamand: राजस्थान के राजसमंद जिला प्रमुख रतनी देवी ने मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर मनाया जा रहा सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पखवाड़े के तहत विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों के सम्मान समारोह को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार के 8 वर्ष में देश के सभी वर्गों के लिए बहुत सी महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद गरीब कल्याण के लिए सबसे ज्यादा कार्य करते हुए योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया है. आज हम प्रत्येक घर मे गैस, शौचालय, प्रत्येक नागरिक का बैंक खाता जिसमे पैंशन, सब्सिडी आ रही है, वो सभी योजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लागू की गई है. 


राजसमंद जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि इस अवसर सेवा सुशासन ओर गरीब कल्याण पखवाड़े के जिला संयोजक अशोक रांका ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम सभी मोदी युग मे जीवन यापन कर रहे हैं. आप सभी कांग्रेस सरकार में क्या क्या सुविधाएं थी वो अपने दादा-दादी से पूछना वो बताएंगे कि पहले कितनी तकलीफ में और कम संसाधन में लोग जीवनयापन करते थे. आज जो सुख-सुविधाएं मिल रही है उसके लिए हमें मोदी सरकार को धन्यवाद देना चाहिए. 


इस अवसर पर बंशी लाल खटीक, माधव लाल चौधरी, हजारी लाल गुर्जर, जवाहर लाल जाट, मांगी लाल कुमावत, गंगा सिंह चूंडावत सहित सभी लाभार्थी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 


Reporter- Devendra sharma


यह भी पढ़ेंः मूसेवाला हत्याकांड से ढाई दशक बाद फिर ताजा हुई गुलशन कुमार की हत्या की यादें


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें