Rajasmand News: राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई. बैठक में राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी भी उपस्थित रहीं. बता दें कि जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने बैठक का संचालन करते हुए प्रगति से अवगत कराया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि जिले में सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति को सुधारने पर काम होना चाहिए, शौचालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए. जब बाहर से पर्यटक आते हैं तो खराब सार्वजनिक शौचालयों से प्रतिकूल प्रभाव जाता है. उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान कहा कि यह प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से हर ग्रामीण घर तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.


जल जीवन मिशन के कई काम पेंडिंग है जो शीघ्र से शीघ्र पूरा करें. अगर हमें रोज सुबह उठ कर कुओं से पानी लाना पड़े, तो कैसा महसूस होगा, एक आम ग्रामीण महिला को वही महसूस होता है उसका दर्द समझें. अधिकारी बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील रह कर कार्य करें.


सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना तब ही साकार हो सकती है जब सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो. उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए. 


सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल से जिले में जिला चिकित्सालयों, सीएचसी, पीएचसी, उप स्वास्थ्य केंद्रों तक की सुविधाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि चिकित्सक मरीजों के प्रति संवेदनशील रहें. मरीजों को अस्पतालों में आत्मविश्वास की अनुभूति हो, साथ ही सभी योजनाओं की जानकारी हो। मिड डे मिल और आंगनवाड़ी पोशाहर की समीक्षा करते हुए संसद ने गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया और कहा कि रेगुलर खाद्यान्न की जांच करें, गुणवत्ता में कोताही नहीं होनी चाहिए.