Rajasthan Crime: राजसमंद की कांकरोली थाना पुलिस ने हनी ट्रैप मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पुलिस ने बताया कि एक महिला द्वारा व्यापारी को जाल में फंसाया गया और उसके बाद महिला के तीन साथियों द्वारा व्यापारी को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया गया. 



इस पर व्यापारी ने कांकरोली थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद कांकरोली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हनी ट्रैप के मामले में गिरफ्तार किया है. फिलहाल पकड़े गए इन तीनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है.



इस कार्रवाई को लेकर थानाधिकारी सोढ़ा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.



उन्होंने कहा कि इसी अभियान के तहत कांकरोली थाना पुलिस द्वारा हनीट्रैप में फंसाने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.



पुलिस ने बताया कि राजसमंद निवासी व्यापारी ने थाने में लिखित रिपोर्ट दी कि उसके मोबाइल पर करीब डेढ़ महीने से एक महिला बार-बार फोन करके प्यार भरी बातें कर मिलने के लिये दबाव बना रही है. महिला ने पीड़ित को नाथद्वारा हाईवे पर स्थित त्रिनेत्र सर्किल पर मिलने के लिये बुलाया. जहां महिला पीड़ित की गाड़ी में आकर बैठ गई. 



पीड़ित ने बताया कि आरोपी महिला ने उसे बातों में उलझाया. इसी दौरान अन्य व्यक्ति पीड़ित की गाड़ी के पास आये और उस महिला को अपनी पत्नी बताकर महिला और पीड़ित का Video बना लिया. इस दौरान पीड़ित को डरा धमकाकर आरोपी उसकी गाड़ी में बैठ गए और पीड़ित को गाड़ी में पीछे बैठा दिया.



इसके बाद आरोपी गाड़ी खुद चलाकर कांकरोली हाईवे से मादड़ी पुलिया पर लेकर गये. जहां उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और परिवार के लोगों को बताने की धमकी दी गई. साथ ही 5 लाख रुपये की डिमांड भी आरोपियों ने की. पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की रिपोर्ट पर जांच शुरू की गई और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.



थानाधिकारी हनवन्त सिंह सोढा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. आरोपियों ने पीड़ित को 5 लाख रुपये लेकर पीपरडा से आगे नाथद्वारा की तरफ के एक होटल के पास सुनसान जगह पर रुपये लेकर बुलाया था. थोड़ी ही देर में आरोपी भी मौके पर पहुंचे और पहले इलाके की रेकी की. इस पर पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा.